
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर झारखंड से देसी शराब की खेप लेकर आ रहा था।
12 सौ पाउच देसी शराब बरामद, तस्कर झारखंड का निवासी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के पोरियाहाट थाना अंतर्गत अमजोरा गांव निवासी दिलीप गोस्वामी के रूप में हुई है।
पुलिस ने जब मारुति स्विफ्ट कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 200 एमएल के 1200 पाउच देसी शराब बरामद किए गए। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है।
पूछताछ में जुटी पुलिस, गिरोह का पता लगाने की कोशिश
जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है। शराब की डिलीवरी कहां होनी थी, इसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शराब तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष अभय शंकर के साथ एस.आई. सुधीर कुमार, एस.आई. देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस के अनुसार, शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।