
भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए गए, जिसमें गुनेश्वर मंडल ने 238 मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों वहीदा प्रवीण और शाहिदा खातून को कड़े मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए पार्षद पद हासिल किया।
एसडीओ कार्यालय में हुई मतगणना, समर्थकों ने मनाया विजय उत्सव
सदर एसडीओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को संपन्न मतगणना के दौरान जैसे ही परिणाम घोषित हुए, गुनेश्वर मंडल के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने विजयी प्रत्याशी को फूल-मालाओं से लाद दिया, गुलाल उड़ाया और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।
“जनता के आशीर्वाद से जीता हूँ” — गुनेश्वर मंडल
विजय के बाद मीडिया से बातचीत में गुनेश्वर मंडल ने कहा:
“मेरे बेटे जीवन मंडल पहले इस वार्ड के पार्षद थे, लेकिन बीएससी शिक्षक पद पर चयनित होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मैंने चुनाव लड़ा और जनता ने मुझ पर भरोसा जताया।“
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड संख्या 10 में मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी और विकास कार्यों को गति देना होगी।
स्थानीय जनता में नई उम्मीद
गुनेश्वर मंडल की जीत के साथ वार्ड संख्या 10 को एक नया प्रतिनिधि मिल गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुविधा, स्वच्छता, सड़क और जलापूर्ति जैसे मुद्दों पर सकारात्मक बदलाव की उम्मीदें जुड़ गई हैं।