
भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दासपुर पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, पीतल के बर्तन, सिलाई मशीन और कीमती कपड़े समेत कई घरेलू सामान चुरा लिए।
कैसे हुई वारदात?
पीड़िता कंचन कुमारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ नीचे के कमरे में सो रही थीं। सुबह जब वह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद पूजा करने छत पर पहुंचीं, तो देखा कि ऊपर कमरे का ताला टूटा हुआ था।
जब कमरे के अंदर गईं तो पाया कि:
- गोदरेज, ट्रंक और बक्से के ताले टूटे हुए थे
- सोने और चांदी के आभूषण गायब
- बक्से से महंगे कपड़े, ट्रंक से पीतल के बर्तन और सिलाई मशीन भी चोरी हो चुकी थी
CCTV में दिखे चोर
कंचन कुमारी के अनुसार, घर के पास लगे CCTV कैमरे में रात लगभग दो बजे कुछ संदिग्ध लोग घर में घुसते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी, अब तक गिरफ्तारी नहीं
नाथनगर थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता कंचन कुमारी ने कहा:
“रात में कुछ भी आवाज नहीं आई। जब सुबह छत पर गई तो चोरी का पता चला। लाखों के जेवर और जरूरी सामान गायब हैं। हमने थाना में शिकायत दे दी है, उम्मीद है पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।”