
कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की खबरों के बीच भागलपुर जिला प्रशासन ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुल के मुख्य ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी है।
यह जानकारी जिला जन-सम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
क्या हुआ था?
पुल निर्माण में प्रयुक्त एक सेगमेंट को ट्रेलर के माध्यम से स्थल तक ले जाया जा रहा था, तभी हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी आने के कारण सेगमेंट कोसी नदी में गिर गया। इसके चलते फुटपाथ, रेलिंग तथा तीन-चार अन्य सेगमेंट को आंशिक क्षति पहुंची है।
लेकिन इस हादसे के बावजूद ब्रिज के मेन स्ट्रक्चर (मुख्य ढांचे) को कोई क्षति नहीं हुई है।
जांच के लिए आई थर्ड पार्टी टीम
इस तकनीकी गड़बड़ी और दुर्घटना की गहन जांच के लिए पटना से एक थर्ड पार्टी तकनीकी टीम को बुलाया गया है, जो आज शाम को मौके पर पहुंची। जांच रिपोर्ट 1-2 दिनों में प्रस्तुत की जाएगी।
निर्माण कार्य नहीं रुका
इंजीनियर सुधीर मौर्या ने बताया कि:
“सेगमेंट गिरने की घटना के बाद भी पुल निर्माण कार्य में कोई रुकावट नहीं आई है। सभी कार्य जारी हैं और पूरी स्थिति नियंत्रण में है।”