
Bhagalpur News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर नगर परिषद सुलतानगंज के सभागार में पहली सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति राज कुमार गुड्डु ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, उपसभापति नीलम देवी, सभी वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई।
साफ-सफाई पर चिंता, एनजीओ की भूमिका पर सवाल
बैठक में श्रावणी मेला क्षेत्र और नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की खराब स्थिति पर गहरी चिंता जताई गई। पार्षदों ने बताया कि मेला शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है, फिर भी कई क्षेत्रों में गंदगी और कचरे की समस्या बनी हुई है। इस दौरान सफाई कार्य में लगी एनजीओ की निष्क्रियता को लेकर तीखी आलोचना हुई। चर्चा में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि यदि एनजीओ के काम में सुधार नहीं होता तो उसकी सेवा रद्द कर नगर परिषद स्वयं सफाई कार्य को संभालेगी।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हंगामा
बैठक के दौरान उपसभापति नीलम देवी द्वारा सभापति राज कुमार गुड्डु पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने से माहौल गरमा गया। आरोपों को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। अन्य पार्षदों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन इससे बैठक की कार्यवाही प्रभावित हुई।
कांवरियों की समस्याओं पर भी हुई चर्चा
गंगा घाटों पर कांवरियों को होने वाली समस्याओं, विशेषकर भीड़ नियंत्रण, पानी की व्यवस्था, प्रकाश और सुरक्षा को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। पार्षदों ने आग्रह किया कि श्रावणी मेला जैसे बड़े आयोजन में हर पहलू पर व्यवस्थित और समन्वित प्रयास जरूरी है।
अगली बैठक शुक्रवार को होगी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेला की तैयारियों पर और अधिक ठोस निर्णय लेने के लिए अगली सामान्य बोर्ड बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
इस बैठक में वार्ड पार्षद विनोद रजक, दयावती देवी, संजय चौधरी, विभुति कुमार, पंकज कुमार, नवीन कुमार बन्नी, रूबी देवी, मो. इजराइल, सुभाष कुमार, रामानंद पासवान, सरिता देवी, आरती कुमारी, रानी देवी, रीता देवी, शोभा देवी, सलिता देवी, कुमारी साधना, कृष्ण कुमार, शाहीन प्रविण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के सीटी मैनेजर रविश चन्द्र वर्मा, सहायक राजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।