
Bhagalpur News: झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से नाता तोड़ते हुए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी की। उनकी इस “घर वापसी” को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
गुप्ता की वापसी पर भागलपुर स्थित उनके कार्यालय में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और जोरदार नारेबाज़ी की। कार्यक्रम स्थल पर “नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद” और “नीतीश कुमार ज़िंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
एनडीए को पूर्ण बहुमत का दावा
मीडिया से बातचीत में शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा, “हम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएंगे।”
राजनीतिक हलकों में हलचल
गुप्ता की वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। जहां भाजपा खेमा इसे संगठन की मजबूती के रूप में देख रहा है, वहीं राजद को इससे झटका लगने की संभावना जताई जा रही है।
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में गुप्ता के निर्णय का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।