
भागलपुर डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सुविधा व्यवस्था का लिया जायजा
Bhagalpur News: भागलपुर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर 4 मई (रविवार) को दिन के 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित हो रही नीट (यूजी) एग्जाम 2025 के कई परीक्षा केन्द्रों पर जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत पहुंचे और निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर दी जा रही सुविधा को लेकर परीक्षार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लिया.
परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर की गई व्यवस्था का भ्रमण कर बड़ी बारीकी से अवलोकन किया गया.