
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : आजाद भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले भर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने फुल ड्रेस परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। वहीं डीएम और एसएसपी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया।

बता दें कि सरकार और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर Covid 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने की बात कही गई है। जबकि इसके अलाव अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, सामाजिक और राजनिक संगठनों के कार्यालयों समेत विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की गई।