
रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राज्य स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी जानकारी डीडीसी प्रतिभा रानी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दी। डीडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को मकान बनाने के लिए सरकारी स्तर से राशि भुगतान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी सीसी डाटा के तहत कई ऐसे महादलित परिवार हैं जिन्हें जमीन आवंटित कर दिया गया था जबकि मकान बनाने के लिए राशि मुहैया नहीं कराई गई थी। साथ ही कहा कि आंकड़ों के हिसाब से कुल 71325 परिवार को मकान के निर्माण के लिए राशि दी जाएगी। जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू की जानी है। डीडीसी ने कहा कि 31 जनवरी को पहली किस्त दी जाएगी।25 फरवरी को दूसरी किस्त, और आखिर में 31 मार्च को तीसरी किस्त के बाद अप्रैल माह में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।