
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर, भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीवीर गांव निवासी 41 वर्षीय गोपी महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने योगीवीर गांव के समीप जगदीशपुर सन्हौला सडक़ मार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में मृतक के घरवालों ने बताया कि गोपी महतो रविवार की देर रात्रि शौच करने गए थे। लेकिन इसी क्रम में उन्हें अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिसकी चपेट में आने से गोपी महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को गोपी महतो की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग को योगीवीर गांव के समीप जाम कर दिया। इधर जाम की सूचना पर पहुंचे जगदीशपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी बिपिन बिहारी और बीडीओ तरुण केशरी ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के साथ अन्य सरकारी योजना के तहत मुआवजा देने का आश्वाशन देते हुए कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रूपये तत्काल देकर जाम हटवाया। वहीं मृतक की पत्नी मीरा देवी ने कहा कि वो और उसका पति दिव्यांग हैं। लेकिन दिव्यांग रहने के बाबजूद उसका पति मजदूरी कर दो बेटों और एक बेटी सहित पूरे परिवार की परवरिश करते थे। साथ ही कहा कि दिव्यांग अवस्था के कारण अब उसके परिवार की परवरिश कौन करेगा।