
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस महकमे ने मंगलवार को सात डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग (पुलिस शाखा) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों और विभागों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूची के अनुसार, फखरे आलम को डीएसपी (मुख्यालय), अररिया से स्थानांतरित कर डीएसपी (यातायात), अररिया बनाया गया है। वहीं ऋषभ शिव रंजन, जो नवादा में डीएसपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थे, अब बिहार विशेष सुरक्षा दल, पटना में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा आकाश किशोर, डीएसपी, अपराध अनुसंधान विभाग (पटना) को विशेष सुरक्षा दल, पटना भेजा गया है।
शत्रुघ्न कुमार मंडल, जो एससीआरबी (SCRB) एवं आधुनिकीकरण, पटना में डीएसपी थे, उन्हें भी विशेष सुरक्षा दल, पटना में नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार, मनोज कुमार सिंह, डीएसपी (सचिवालय सुरक्षा), पटना को स्थानांतरित कर डीएसपी मुख्यालय, अररिया नियुक्त किया गया है।
अररिया में डीएसपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत दीवान इकराम खान को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7, कटिहार में भेजा गया है। वहीं राजेश रंजन, जो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना में डीएसपी थे, अब सचिवालय सुरक्षा, पटना में तैनात रहेंगे।
चुनाव पूर्व इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले को प्रशासनिक मजबूती और संवेदनशील जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही कई और तबादले किए जा सकते हैं ताकि चुनावी दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके।
बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है कि सभी अधिकारियों को जल्द अपने-अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। इससे पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी और चुनावी ड्यूटी सुचारू रूप से संपन्न हो सकेगी।