
भागलपुर: रोटरी क्लब भागलपुर द्वारा आज डाटबट में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 671 माताओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया गया।
मीडिया प्रभारी रोटेरियन मितिलेश सिन्हा ने जानकारी दी कि यह शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। डॉ. सौम्या गुप्ता और डॉ. देवानंद ने माताओं और नवजात शिशुओं की जांच की। कुपोषण से ग्रसित महिलाओं को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियाँ दी गईं।
बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें साबुन, हैंडवॉश, डिटर्जेंट आदि वितरित किए गए। त्वचा रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ. शंकर ने मानसून जनित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी और आवश्यक एंटीफंगल क्रीम तथा त्वचा संबंधी दवाइयाँ दीं। बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किए गए, जिससे उनमें उत्साह देखा गया।
इस शिविर में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. राकेश रंजन ने भी सहभागिता की और मरीजों को गुर्दा संबंधी परामर्श दिया।
रोटरी क्लब के सेवा कार्य में रोटेरियन शशिकला ठाकुर, बिनोद बैद, सत्यजीत सहाय, नमिता सहाय समेत कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
रोटेरियन मितिलेश सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह के जनहितकारी शिविर आयोजित करता रहेगा।