
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए महा अभियान की शुरुआत सोमवार से हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिजिटल माध्यम से टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अगले छह माह में बिहार में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम ने कहा कि 1 जुलाई से टीकाकरण अभियान को गति दी जाएगी, जिसमें प्रत्येक महीने एक करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 16 जनवरी से बिहार में टीकाकरण की शुरूआत की गई थी, और अबतक 5 महीने में एक करोड़ 36 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें एक करोड़ 16 लाख लोगों को पहली डोज और 20 लाख 50 हज़ार लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के मौके पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेनू देवी के अलावे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और अपर सचिव मौजूद रहे।