
संजीव कुमार
सिल्क टीवी बांका/बिहार:फर्जी चिकित्सकों की दलालों के भरोसे ही अवैध क्लिनिक चलती है जिसका खामियाजा भी मरीजों को उठाना पड़ता है।आज ऐसे ही एक मामले में प्रसूता की ऑपेरशन कर बच्ची का जन्म हो गया लेकिन उसके कुछ देर बाद ही प्रसूता क्लिनिक से सभी कर्मियों के साथ गायब हो गयी जिसकी शिकायत लेकर परिजन बाँका थाना पहुँचे।घटना बाँका शहर की विजयनगर चौक के पास की कोई एस0के0 सिन्हा के क्लिनिक की बात परिजन बता रहे हैं लेकिन कोई वैसा क्लिनिक की मौजूदगी की जानकारी नहीं मिल पायी है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला कृष्णा देवी प्रसूता है जो अपनी सास और अन्य परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंची थी अल्ट्रासाउंड कराने के लिये लेकिन वहाँ नहीं होने की स्थिति में किसी महिला आशा की चक्कर में पड़कर किसी अज्ञात नर्सिंग होम चली आयी।कुछ घंटे बाद यानी सुबह आठ बजे आपरेशन के बाद बच्ची का जन्म हुआ और कुछ देर बाद चिकित्सक और अन्य कर्मी महिला मरीज को वाहन से लेकर कहीं फरार हो गए है।मरीज की माँ उमा देवी की मानें तो आशा कार्यकर्ता और चिकित्सक 40 हज़ार रुपये लेकर आपरेशन करने के बाद से बेटी को लेकर फरार होने की बात कह रही है।आशंका जाहिर की जा रही है कि आपरेशन के बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने पर या मौत होने की बात छुपाने को लेकर कहीं दूसरे जगह इलाज के लिये ले गया हो।परिजन बाँका थाना पहुँचकर महिला मरीज की बरामदगी की गुहार लगा रही है।वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है वहीं अव तक प्रेस से कुछ भी बताने से बच रही है।वहीं ससुर रंजीत पासवान भी नर्सिंग होम कें कर्मियो द्वारा पतोहू को लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं ।