
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में दुस्साहसी अपराधियों ने तातारपुर थाना क्षेत्र के हाकिम आमिर हसन लेन निवासी मोहम्मद अनवर अली के करीब 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद औरंगजेब को गोली मार दिया है| वहीं घटना के बाद आनन – फानन में परिजन घायल औरंगजेब को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| इस बारे में मृतक औरंगजेब की मां बीबी जमीला ने बताया कि उनके बेटे को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारी है| उन्होंने बताया कि औरंगजेब की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी| वह दिल्ली में रह कर दर्जी का काम करता था| लेकिन लॉक डॉउन के कारण जब दर्जी का काम प्रभावित हुआ तो वह घर में ही रहने लगे| वहीं अभी बीते कल यानी शनिवार को ही इसी मोहल्ले में मोहम्मद सैफ की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी| सैफ को भी अपराधियों ने शाम में ही घर से बुलाकर गोली मारी थी| इस संदर्भ में पड़ोसियों कि मानें तो मृतक मोहम्मद औरंगजेब और मोहम्मद सैफ दोस्त था| सैफ के जनाजे से लौटने के बाद औरंगजेब की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है| वह इसे अब महज एक संयोग कहें या फिर कोई सुनियोजित षड्यंत्र, मोहम्मद साहब की हत्या के दौरान भी बिजली कट गई थी और आज औरंगजेब की हत्या के समय में भी मोहल्ले वासी बिजली कटने की बात कह रहे हैं| जबकि एक ही मोहल्ले में करीब 24 घंटे के अंदर डबल मर्डर से आसपास हड़कंप मच गया है| वहीं पुलिस अभी मोहम्मद साहेब के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अपराधियों ने एक हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस को अपराध रोकने की खुली चुनौती दे दी है| मृतक औरंगजेब का भी अपराधिक ग्राउंड बताया जा रहा है| परिजनों की मानें तो पूर्व में वह जेल भी जा चुका था| भाई दूसरी और घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में ततारपुर थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है| सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है|