
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा(बिहार) : सहरसा में फंदे से लटकता हुआ एक 22 वर्षीय युवक का शव बंद कमरे से पुलिस ने बरामद किया मृतक युवक का नाम रौशन कुमार बताया जा रहा हैं। जो BA पार्ट 1 का छात्र था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 14 की घटना।
दरअसल पूरा घटना क्रम सहरसा सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले का है जहां मृतक अपने अन्य तीन भाइयों के साथ रह रहा था ।मृतक का एक भाई रंजीत कुमार रेलवे में नौकरी करता है एक अन्य भाई राहुल कुमार रेलवे की तैयारी करता है और वही मृतक खुद पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर रहा था।लॉक डाउन के कारण कुछ दिनों से पटना से वापस लौटकर सहरसा के शिवपुरी स्थित आवास पर रहकर ही पढ़ाई कर रहा था।मृतक के पिता अरविंद कुमार यादव की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और माता गृहणी है और सभी का देखभाल कर रही थी मृतक के मामा रमन कुमार की माने तो बुधवार को भी अन्य दिनों के भाँति मृतक रौशन कुमार खाना खाकर सोने गया था घर के सभी सदस्य समझा की वह सो रहा है काफी देर बाद जब मृतक नही जगा तो घर मे माँ जगाने गयी तो वह फंदे से लटका मिला।घर मे कोहराम मच गया।माँ का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।इधर घटना की सूचना तत्काल सदर थाना को दी गयी।मौके पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती तत्काल घटना स्थल पहुंच कर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर तफ़्तीश शुरू कर दिये।