
रिपोर्ट:- मो0 सदरे आलम सहरसा
सिल्क टीवी बिहार: सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा गांव वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सौरबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कचरा गांव निवासी राम नारायण साह के पुत्र अमित शाह के घर में अवैध हथियार के साथ प्रतिबंधित कप सिरप रखी हुई है जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कार्रवाई करते हुए अमित शाह के घर से एक देशी कट्टा दो मास्केट तीन कारतूस के साथ 2 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है हालांकि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास अभी खंगाला जा रहा है ।