
रिपोर्ट – मोहम्मद सदरे आलम
सिल्क टीवी, सहरसा : सहरसा सदर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहाँ बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्तिथ गुड्डू नजमी फ्यूल सेंटर से की गई लगभग 12 लाख की चोरी मामले का उद्भेदन सहरसा पुलिस ने कर दिया है। इसको लेकर सहरसा SP लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी लिपि सिंह ने कहा कि बीते 27 जून को सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्तिथ फ्यूल सेंटर से 11 लाख 97 हजार 9 सौ रुपए की चोरी हुई थी। वहीं पीड़ित द्वारा दिये गए आवेदन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार और सदर थाना प्रभारी राजमणि के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर जिले में छापेमारी कर पुलिस ने शाहिद इकबाल नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार शाहिद के पास से फ्यूल सेंटर चोरी के 10 लाख 26 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है। जबकि यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में इसी फ्यूल सेंटर में कई महीनों तक काम कर चुका हैं।