11 सितंबर को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिले भर में 22 बेंचों पर होगी सुनवाई….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में मंगलवार को भागलपुर डालसा की सचिव रूम्पा कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रुम्पा कुमार ने 11 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी की जा रही है, जिसमें आपसी मेलजोल और बातचीत से लंबित मामलों और वादों का निबटारा किया जाएगा। रुम्पा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 22 बेंच तैयार किया गया है, जिसमें भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में 15 बेंच, नवगछिया कोर्ट परिसर में 5 बेंच और कहलगांव में 2 बेंच तैयार किया गया है, जहां 11 सितम्बर को न्यायिक पदाधिकारियों और पक्षकारों की मौजूदगी में सुनवाई होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार और न्यायालय की पहल पर लंबित वादों की संख्या में कमी लाने और लोगों को मुकदमों एवं न्यायालय के चक्कर लगाने से छुटकारा दिलाने को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जा रहा है। साथ ही कहा कि उनका प्रयास है की अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ लेकर आपसी सूझबूझ से समझौता कर वादों का निपटारा करा सकें।