रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सुल्तानगंज में भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें 11 दिसम्बर को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत लगाए जाने की जानकारी भी दी गई।

साथ ही विधिक जानकारों ने लोगों को आपसी सहमति से किसी भी मामले का निपटारा लोक अदालत में कराए जाने की बात कही। जबकि इसको लेकर गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलबी मेंबर मो.आजाद खान, पियुष राज सहित कई सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर विधिक जागरूकता अभियान चलाया।