
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम सहरसा
सिल्क टीवी, सहरसा : सहरसा जिले के नौहट्टा थानेदार का मोबाइल ऑफ होने पर पड़ गया।पुलिस अधिकारी की मिली फटकार के बाद बौखला कर थाने से पहुंचे जमादार ने फोन करने वाले युवक के साथ दबंगई करते हुए गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने पर उतारू हो गए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नवहट्टा थाना क्षेत्र के बाराही गाँव का मामला बताया जा रहा है।जिले के नवहट्टा थाना पुलिस के जमादार उदय नाथ शर्मा के द्वारा हाटी पंचायत के बाराही में पीड़ित के साथ उनके घर जाकर मारपीट व गाली गलौज करते वीडियो वायरल हो रहा है.वही पीड़ित बराही निवासी राहुल यादव ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की किया है।दरअसल बीते 4 जुलाई को दो पड़ोसी में जमकर मारपीट हो रही थी. जब यह बीच-बचाव करने पहुंचे.तो एक पक्ष के लोग इससे ही उलझ गया. इससे ही मारपीट करने लगे. तब राहुल ने स्थानीय थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर प्रशासन से स्थानीय विवाद को समाप्त कराने एवं जानमाल की सुरक्षा के लिए फोन किया. तब नवहट्टा थाना का सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ आया.जिसके बाद राहुल ने आनन-फानन में 100 नंबर पर डायल कर टोल फ्री नंबर पर घटना के संबंध में शिकायत किया. 5 जुलाई को थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान के निर्देश पर संध्या में नवहट्टा थाना के जमादार ने बाराही स्थित राहुल के घर पहुंच कर राहुल से पूछा 100 नम्बर पर फोन क्यों किया.यह बात पूछते हुए.राहुल के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया वहीं स्थानीय लोगों ने जमादार की सारी हरकत कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि silk टीवी नही करता है।