10 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, डीएलएसए के सचिव ने बैठक कर दी जानकारी….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीवानी, फौजदारी सहित विभिन्न मुकदमों में परेशान पीड़िताओं को उचित न्याय मिलने और मुकदमों का निपटारा कम समय में करने के साथ कई बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएलएसए की सचिव रुंपा कुमारी ने कहा कि को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भागलपुर में किया जाएगा, जिसमे विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लोगों को रिलीफ दी जाएगी। डीएलएसए सचिव कहा कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निबटारा हो इसके लिए सभी तरह के मुकदमों की सुनवाई कर दोनों पक्ष के सुलह या समाधान कराया जाता है। जिससे लंबित मामलों का निबटारा और विभाग के साथ लोगों को भी मुकदमों से राहत मिल सके। बता दें कि वर्चुअल कम हाइड्रेट मोड में बिजली बिल, टेलिफोन बिल, बैंक समेत कई विभाग और आपराधिक मामलों की सुनवाई कर मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाया जा सकेगा।