
Bhagalpur News: बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से मंगलवार को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भागलपुर जिले के 1,19,930 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में कुल 83.95 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए।
जिला प्रशासन के अनुसार, यह राशि भागलपुर जिले के 11 बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में वितरित की गई है। इनमें सुल्तानगंज प्रखंड के 19,712, पीरपैंती के 18,369, कहलगांव के 16,656, नाथनगर के 15,485, सबौर के 12,803, रंगरा चौक के 11,853, गोपालपुर के 10,264, शाकुंड के 7,341, नारायणपुर के 5,249, इस्माइलपुर के 2,009 और गोराडीह प्रखंड के 201 परिवार शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित परिवार भागलपुर जिले के हैं। इस कारण यहां के पीड़ितों को सर्वाधिक अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस राहत योजना के तहत कुल 12 जिलों के 6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 456.12 करोड़ रुपए की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है।
डीबीटी व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया गया है कि सहायता राशि सीधे लाभुकों तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी या देरी न हो। इस पहल को लेकर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों ने सरकार के प्रति आभार जताया है। उनका कहना है कि यह मदद उनके लिए आपदा की घड़ी में बड़ी राहत लेकर आई है।
जिला प्रशासन ने बताया कि राज्य सरकार लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रही है। राहत राशि के अलावा पीड़ित परिवारों के लिए राशन, स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्थायी आश्रयों की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
इस प्रकार, बाढ़ से जूझ रहे परिवारों को सीधी आर्थिक मदद देकर सरकार ने न केवल राहत पहुंचाई है, बल्कि आपदा प्रबंधन की दिशा में एक पारदर्शी और प्रभावी मॉडल भी प्रस्तुत किया है।