तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर आवास से किया गिरफ्तार
रिपोर्ट- बॉबी मिश्रा/ संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज भागलपुर : शाहकुंड के अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अभिनंदन सिंह को मंगलवार को उसके तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जवारीपुर से विजिलेंस की टीम ने एक फरियादी मोहम्मद इकबाल से दाखिल खारिज के नाम पर 1लाख की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना पर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उसके पास से नगदी भी बरामद कर लिए। अभिनंदन सिंह को गिरफ्तार कर विजिलेंस की टीम सुल्तानगंज पहुंची जहां धावा दल का नेतृत्व कर रहे विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। जानकारी देते हुए डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि मोहम्मद इकबाल नाम के एक परिवादी ने विजिलेंस अधिकारियों को सूचित किया था कि क्षेत्र में दाखिल खारिज को लेकर भ्रष्टाचार का माहौल है। बिना पैसे लेनदेन के कोई भी काम नहीं होता जिस पर विजिलेंस की टीम ने संज्ञान ले लिया। विजिलेंस की टीम ने परिवादी से शिकायत दर्ज कराने को कहा जिसके बाद सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। आरोप की शिकायत के बाद डीएसपी अरुणोदय के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम गठित हुई। जिसमें अरुण पासवान ,अरुणोदय पांडे, संजय जयसवाल सपुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद सपुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, संजय चतुर्वेदी, रेकी लाल श्रीवास्तव, राजीव कुमार, शशिकांत मणिकांत आदि शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उसी के तहत लगातार मुहिम चलाकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज को लेकर लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं ।जिस पर विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।भ्रष्टाचारियों पर विभाग की पैनी नजर है। कोई भी व्यक्ति निगरानी के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निगरानी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।