
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 156) से 12 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक सूची में विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के रोहित पांडे, और जन सुराज पार्टी के अभय कांत झा के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी से रेखा दास, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से योगेन्द्र प्रसाद यादव, और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रवि कुमार सिंह ने भी ताल ठोकी है।
इसके अलावा छह निर्दलीय प्रत्याशी — चंद्र किशोर साह, धनंजय कुमार पांडेय, निशा भारती, सुबोध मंडल, संजय कुमार यादव, और एस. जे. वेदांत — भी चुनावी मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं, और अब प्रचार अभियान पूरे जोर पर है। भागलपुर की यह सीट एक बार फिर हाई-प्रोफाइल मुकाबले का केंद्र बनने जा रही है।