
रिपोर्ट- संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार): बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिशनपुर पंचायत के हसनपुर गांव में आपसी जमीन विवाद उस वक्त खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जब गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए, और वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गांव के ही आनंदी यादव और सीताराम यादव में बरसों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष गुरुवार की सुबह आपस में भिड़ गए।

घटना में एक पक्ष के आनंदी यादव के पुत्र छट्टु यादव ने पिस्तौल से दूसरे पक्ष के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव पर गोली चला दी, जो सीधा उसके दोनों जांघ में लग गयी, जिससे अफरा तफरी मच गई। वहीं इस दौरान दीपक को बचाने आये सीताराम यादव के पुत्र अरुण कुमार को भी विरोधी पक्ष ने लाठी डंडे से पीट दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घटना में दूसरे पक्ष के आनंदी यादव भी मारपीट में जख्मी हो गए । हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची धोरैया पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दीपक यादव, अरुण यादव और आनंदी यादव का प्राथमिक उपचार धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले में दोनों पक्षों का बयान लेकर जांच में जुट गयी है।