ह्रदय गति रुकने से सुल्तानगंज BDO की मौत….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : सुल्तानगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवल-किशोर ठाकुर का सोमवार की देर शाम निधन हो गया। बताया जाता है कि सुल्तानगंज स्थित उनके आवास पर हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था। रेफरल अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की। वहीं इस दुखद घटना की खबर आते ही परिवार समेत जिले के प्रशासनिक महकमा और प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जिसके बाद मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। इधर लोगो की माने तो नवल किशोर ठाकुर अपने कुशल नेतृत्व क्षमता एवं क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति काफी संवेदनशील रहे, लेकिन उनका इस तरह से हमारे बीच से जाना काफी दुखद समाचार है। जबकि जिले के आला अधिकारियों ने भी सुल्तानगंज बीडीओ के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।