भागलपुर
हो जाएं सावधान : शहर में चलाया जा रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर पुलिस इन दिनों रोको टोको अभियान चला रही है। जिसमें जगह जगह वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस को कई बार बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। वहीं रविवार को कचहरी चौक, कोतवाली, स्टेशन चौक समेत कई जगहों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कचहरी चौक के समीप इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालो से जुर्माना वसूला। साथ ही युवाओं को हेलमेट पहन कर बाईक चलाने की नसीहत दी। इस दौरान जुर्माना राशि नहीं देने पर कई वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर थाना भेज दिया।