होटल स्टोन पार्क का हुआ शुभारंभ, एक रूपया में बुक होगा मीटिंग हॉल……

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी /भागलपुर (बिहार) :भागलपुर पटल बाबू रोड के जानकी प्रसाद लेन में रविवार को होटल स्टोन पार्क का शुभारंभ हुआ। होटल का उदघाटन आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत कुमार सिंह, इंजीनियर विजय कुमार सिंह, आयुर्वेदिक कॉलेज की डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. कृष्णा सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला और प्रोपराइटर डॉ. अजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं अतिथियों का स्वागत जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने किया। इस दौरान डॉ. राजीव सिंहा, डॉ. बिहारी लाल, नगर निगम की पूर्व मेयर डॉ. वीणा यादव और आगत अतिथियों ने डॉ. अजय कुमार सिंह को शहर में होटल खोलने पर बधाई दी। वहीं होटल स्टोन पार्क को लेकर डॉ. अजय ने बताया कि यह स्टेशन और बस स्टैंड के समीप है , यहां कम कीमत में बेहतर सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि स्टोन पार्क में जगह खाली रहने पर मात्र एक रूपया में सामाजिक संगठनों को मीटिंग हॉल बैठक करने के लिए दिया जाएगा। वहीं एक सवाल के जवाब में डॉ. सिंह ने कहा कि सभी लोग किसी बड़े नेता या अधिकारी से अपने प्रतिष्ठान का शुभारंभ कराते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि सम्मान देने के लिए इस तरह का कार्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों से कराया जाय। इधर आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत कुमार सिंह ने कहा कि होटल स्टोन पार्क मध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर खोला गया है।