
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर कहलगांव स्थित एसएसबी कॉलेज के एससी एसटी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर छात्रावास अधीक्षक शत्रुघ्न सिन्हा पर कई गंभीर आरोप लगाया है। वहीं आवेदन देने के बाद छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उन लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जबकि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का भी काफी अभाव है।

छात्रों का कहना है कि अब तक उन्हें सरकारी योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिली और छात्रावास में बिजली-पानी की सुविधाओं का अभाव होने के साथ राशन भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही आवेदन में पानी की टंकी में गंदगी भरी रहने और इन समस्याओं की शिकायत करने पर अधीक्षक शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा जातिसूचक गालियां और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुविधा सुनिश्चित कराने की मांग की।