हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी मीडिया जगत को मिल रही बधाई……

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस है, और देश भर में इसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम बुद्धिजीवी और शिक्षाविदों की ओर से हिंदी मीडिया जगत के लोगों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। हम आपको बता दें कि भारत में पत्रकारिता का इतिहास तो काफी पुराना है लेकिन हिन्दी भाषा में समाचार पत्र की शुरुआत 30 मई 1826 को कोलकाता में हुई, जब पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन शुरू किया । इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बदलते समय के साथ हिंदी पत्रकारिता ने काफी उतार चढ़ाव के साथ अपनी उपयोगिता साबित की और अन्य भाषाओं की तरह देश दुनिया में अपनी अलग पहचान भी बनाई। आज इसका काफी विस्तार हो चुका है। हालांकि अभी भी भारत में कई जगहों पर भाषाई प्रतिस्पर्धा में हिंदी हाशिए पर दिखाई देती है। इसको लेकर भागलपुर में टीएमबीयू हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बहादुर मिश्र ने भी हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का दायरा काफी विशाल है और इसके महत्व को समझने के लिए हम सभी को इसको अधिक से अधिक बढ़ावा देना होगा। जबकि रंगकर्मी डॉ चैतन्य प्रकाश ने भी हिंदी पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए शुभकामना दी। साथ ही कहा कि हिंदी ऐसी भाषा है जो अपनी बातों को आसानी से लोगों को समझा सकती है।