
रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार)कहलगांव थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के पास सड़क किनारे एक पंचर बनाने वाली दुकान में हवा भरने वाली टंकी में अधिक दबाव के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे चपेट में आने के कारण दुकानदार 24 वर्षीय युवक मो साजीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में दुकान में ही रखी चौकी पर सोये मृतक के ममेरे भाई मो तौफीक भी ब्लास्ट के कारण घायल हो गया। घटना को लेकर लोगो का कहना है कि हवा टंकी के फटने की आवाज बम से भी ज्यादा जोर से हुई, और टंकी का मलबा लगभग सौ मीटर दूर एक घर के आंगन में जा गिरा।
लोगो ने बताया कि मृतक मो0 साजीम का एक हाथ दूर खडी ट्रक के ऊपर से परिजनों को मिला। वहीं धमाके के बाद आसपास के सभी दुकानदार आवाज की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। बता दें कि मृतक युवक भोलसर पंचायत के चांदपुर गांव निवासी मो0 मंगल का पुत्र था। इधर घटना की सूचना पर पहुंची कहलगांव पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक पांच भाई बहनों में दुसरे नंबर पर था, जिसकी मौत से परिजन काफी सदमे में हैं। इधर हवा टंकी ब्लास्ट से हुई घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।