रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :समवेत संस्था की ओर से भागलपुर के नाथनगर लालूचक स्थित के एक कोचिंग सेंटर में हल्ला बोल नाटक की प्रस्तुति की गई। नाटक में शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त दोष, बेरोजगारी, महंगाई, युवाओं में बढ़ती हताशा समेत कई मुद्दों को मुख्य रूप से दर्शाया गया। साथ ही नाटक में एक बेरोजगार युवा की कहानी को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

जिससे दर्शक भी काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान बेरोजगार लड़के की भूमिका मधुसूदन कुमार ने और लड़की की भूमिका कंचन ने निभाई, जबकि हवलदार की भूमिका शालू, माता पिता की भूमिका साक्षी और उदय ने निभाया। साथ ही सुहानी ने भी बेहतरीन अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया।

वहीं इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित कर समवेत के विक्रम ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी के औजार अहिंसा और असहयोग आंदोलन रहे हैं, जिसके पीछे पूरा देश चल पड़ा था। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम बापू के बताए रास्ते पर चलकर मजबूती से टिके रहें, जिससे सफलता जरूर मिलेगी। मौके पर विक्रम कांत, सुनील मंडल, नूतन कुमारी, अमित देव, संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।