
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुलतानगंज (बिहार) : भागलपुर के सुल्तानगंज नगर परिषद वार्ड नम्बर 9 में हल्की बारिश पड़ने से दर्जनों घरों में पानी घुस गया। जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल करीब दस सालो से ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहें है, लेकिन अबतक समाधान नहीं हो सका है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश पड़ने पर नाले का पानी करीब 50 घरो में प्रवेश कर जाता हैं। उन्होंने कहा कि दबंगों ने गांव के नाला निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं पाती है। साथ ही कहा कि जलजमाव के समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद बिबि गुलशन आरा को करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका। वहीं इसको लेकर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि का कहना है कि गांव के सेक्रेटरी की दबंगई के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई हैं। साथ ही कहा कि इसकी जानकारी अधिकारियों को देने के बावजूद कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई हैं।