हर वार्ड में होगा प्याऊ का निर्माण, सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुआ निर्णय….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर नगर निगम में शनिवार को मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर की बिगड़ती सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था के निदान पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव को शहर की बदहाल स्थिति की जानकारी दी। वहीं मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त से पूछा की क्या कारण है कि कूड़ा कनकैथी में नहीं गिराया जा रहा। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड में ही कूड़ा गिराने के आदेश सफाई कर्मियों को दिया गया है। इसके बावजूद अगर शहर में कूड़ा गिराया जा रहा है, तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में 51 वार्ड में एक-एक प्याऊ लगाने पर निर्णय लिया गया। इस दौरान पार्षदों ने वर्ष 2018 की योजना के अंतर्गत हुए निर्माण कार्य में देरी और लापरवाही बरतने वालों से शोकॉज करने की मांग की। वहीं मेयर ने निगम के अधिकारियों को शहर की बेहतर साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। साथ ही निगम के स्वास्थ्य शाखा में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। बैठक में उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा, पार्षद हंसल सिंह, सदानंद मोदी समेत सशक्त स्थाई समिति के मेंबर मौजूद थे।