
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : नवगछिया के इंटर स्तरीय हाई स्कूल में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अपने अंदाज में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने खुद को बाहुबली बताते हुए कहा कि गोपाल मंडल बाहुबली है तो आखिर किसका चलेगा। विधायक ने मीटिंग में हॉल निर्माण की बात पर स्कूल प्रबंधन को कहा कि जितना पैसा लगाकर मीटिंग हॉल बनवाना है बनवाइये, क्योंकि यह तो सरकार का पैसा है इसलिए वे विकास कार्यों के लिए दे देते हैं। साथ ही कहा कि उनके पास तो गाड़ी में तेल भराने का भी पैसा नहीं रहता है. लेकिन जब तेल भरवाना होता है तो बायां दायां देखते हैं कि किससे तेल भरवाया जाए। गोपाल मंडल ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को बढ़िया से पढ़ाईये और स्कूल आने से पहले खुद भी पढ़िए। वहीं इस दौरान शिक्षकों की बहाली को लेकर कटाक्ष करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि शिक्षकों का बहाली संविदा के आधार पर हुई है, और सरकार जब चाहेगी तब इनकी नौकरी समाप्त कर देगी। लेकिन नीतीश सरकार ऐसा नहीं कर रही है बल्कि शिक्षकों के वेतन को बढ़ाकर उन्हें सम्मान ही दिया जा रहा है। मौके पर प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज कमल, संगीत शिक्षक बृजेश कुमार छाया, नवगछिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख मनकेश्वर सिंह समेत कई शिक्षक और ग्रामीण भी मौजूद रहे।