
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : रजौन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बेखौफ हथियार से लैस बदमाश लूट की वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं।बुधवार को दिनदहाड़े पुनसिया एसबीआई बैंक से एटीएम एवं बैंक से करीब 2.50 लाख रुपये निकासी करके बामदेव जा रहे एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक सुनील पंडित से खैरा बामदेव सड़क मार्ग स्थित कतरिया नदी पुल मुर्गी फार्म के समीप हथियार का भय दिखाकर दो बाइक पर चार नकाबपोश बाइकर लुटेरों द्वारा राशि लूटकर भाग निकलने की जानकारी मिली है।
बामदेव सीएसपी संचालक सुनील पंडित ने बताया कि पुनसिया एटीएम एवं एसबीआई बैंक से 2.50 लाख रुपये निकासी करके अपने पत्नी एवं बच्चे के साथ बाइक के साथ बामदेव लौट रहा था। इसी बीच खैरा बामदेव सड़क मार्ग कतरिया नदी पुल मुर्गी फार्म के समीप दो बाइक पर सवार हथियार से लैस 4 बाइकर लुटेरों द्वारा हथियार केबल पर करीब 2.50 लाख रुपये लूट कर भदवा सड़क मार्ग होते हुए भाग निकला।
जिसके बाद रजौन थाना पुलिस को जब जानकारी दी गई तो उल्टे कहा उसको जाकर पकड़िए हम लोग जाते हैं। लूट के घटना के 2 घंटे बाद ही पुलिस नहीं पहुंची तो पीड़ित सहित ग्रामीण लोग उग्र हो गए और सड़क जाम करने की बात करने लगे।जब इसकी जानकारी 5:30 बजे शाम पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार को पड़ी तो घटनास्थल के लिए पुलिस बलों के साथ पहुंच कर मामला को शांत करवा कर जांच पड़ताल में जुट गए।
देर संध्या रजौन थाना में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।तब जाकर मामला दर्ज हुआ।लूट के शिकार पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पुलिस समय पर पहुचती तो लुटेरा गैंग पकड़ा भी सकता था। लूट मामले में पुलिस कभी समय पर नहीं पहुंचती है जिसके कारण लूट की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है।