
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सहरसा एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले के डरहार ओपी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कैलाश यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी कैलाश यादव हत्याकांड का दोषी है, और न्यायालय से फरार चल रहा था। वहीं SP ने एक अन्य मामले में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झपरा टोला में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे अपराध कर्मी अर्जुन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी के पास से दो पिस्टल 7 कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया गया हैं।