
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : नवगछिया रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिमरिया गांव से मुनीलाल मंडल को दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। वहीं इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सिमरिया गांव में एक व्यक्ति के अपने दरवाजे पर हथियार के साथ बैठे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसपी ने कहा कि टीम में रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान के साथ अन्य जवान ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंछे तो अपने दरवाजे पर हथियार के साथ बैठा व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बलों ने पीछा करके दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय मुनीलाल मंडल के रूप में हुई है। वहीं पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने मुनिलाल से हथियार के लाइसेंस की मांग की तो वह नहीं दे सका। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है, और शराब का कारोबार करता है। जिसकी तलाश गोलीबारी और शराब बरामदगी मामले में भी पुलिस कर रही थी। एसपी ने बताया कि शराब तस्करी करने के दौरान दूसरे गिरोह के अपराधियों से निपटने के लिये मुनिलाल अपने पास हथियार रखता था। बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुनिलाल नाव से तीनटंगा दियारा घाट पर उतरा है और हथियारों के साथ अपने दरवाजे पर बैठा है, जिसके बाद एक्शन में आई नवगछिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।