
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : नवगछिया पुलिस और एसटीएफ द्वारा सोमवार को की गयी संयुक्त कार्रवाई में मकंदपुर चौक से 315 बोर की 220 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया गया। तस्करों में पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेक बिगहा निवासी रंजय कुमार और पटना के ही सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रौशन कुमार शामिल है। वहीं इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एसटीएफ पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो हथियार तस्कर भारी मात्रा में हथियार और गोली लेकर मकंदपुर चौक से नवगछिया रेलवे स्टेशन से पटना के लिये रवाना होने वाला है। एसपी ने कहा कि सूचना के तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर मकंदपुर चौक पर छापामारी किया गया। एसपी दो व्यक्ति को 220 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त से उनके गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि हथियारों की तस्करी एक चेन के माध्यम से किया जाता है। दोनों तस्करों को नवगछिया में ही कारतूस उपलब्ध करवाया गया था। इसके बाद ये दोनों तस्कर पटना में किसी और को कारतूस की डिलीवरी करते। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, बसंती टुडू, थानाध्यक्ष गोपालपुर नीरज कुमार और एसटीएफ टीम पटना के पुलिस कर्मी शामिल थे।