
रिपोर्ट- रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सरेशाम एक युवक को गोलियों से भून कर खूनी वारदात को अंजाम दीया। घटना भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमिर हुसैन लेन की है, जहां बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने टीएमबीयू में पदस्थापित पीजी बॉटनी विभाग के रिटायर्ड प्रो. डॉक्टर एमएस अहमद के 27 वर्षीय पुत्र मो. सैफ की गोली मर कर हत्या कर दी। बता दे की सैफ को करीब से दो गोली मारा गया , जो उसके सिर और सीने में जा लगी। जिसके बाद सरेशाम हुई खूनी वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया । जबकि घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी पूरण कुमार झा एवं तातारपुर थाना इंस्पेक्टर संजय सुधांशु दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सैफ को त्वरित इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने छान बीन के दौरान घटनास्थल से 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इधर पीड़ित परिजनों का कहना है कि सैफ की हत्या का राज उसके मोबाइल में छिपा है, और घटना के पहले विक्की नामक युवक ने सैफ को खतरे के प्रति आगाह करते हुए उसे घर से बाहर नहीं निकलने के लिए मोबाइल पर सन्देश भी भेजा था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही हत्यारों ने सैफ के दरवाजे पर दस्तक दी और घर से बाहर बुलाकर गोली मार उसकी हत्या कर दी।वही पुलिस ने मृतक के मोबाइल के आधार पर क्षेत्र के ही विक्की नामक एक युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ में जुट गयी है । बता दें कि सरेशाम खूनी वारदात का पूरा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया जो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगा था । जिसमें सैफ की हत्या के पूर्व करीब आधे दर्जन से ज्यादा बदमाशों की गतिविधियां भी दिख रही है जबकि कुछ मिनट बाद ही बाइक सवार दो बदमाशों ने खूनी वारदात को अंजाम दे दिया।