
रिपोर्ट- राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के जगदीशपुर बाईपास टीओपी क्षेत्र के खुटाहा निवासी अजीत यादव के पुत्र और हत्या के मामले में फरार चल रहे राजेश यादव को बाईपास टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l अपराधी राजेश यादव पर 24 फरवरी 2019 को रंजीत कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला लोदीपुर थाने में दर्ज किया गया था। राजेश यादव पर लोदीपुर थाने में तीन केस दर्ज है, और वह फरार चल रहा था लेकिन सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया l बताया जाता है कि राजेश यादव की कई अपराधियों से सांठगांठ और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैंl