
रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर कोतवाली थाना में गुरुवार को सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललमटिया निवासी राजेश कुमार हत्याकांड के आरोपी रणवीर रजक की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य आरोपी राजीव कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

सिटी डीएसपी ने कहा कि मृतक राजेश की बहन के द्वारा पिछले 29 जनवरी को दिए गए आवेदन के आधार पर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें पहले रणबीर रजक को गिरफ्तार किया गया, जबकि उससे पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के बाद टीम गठित कर कारू यादव और सुपारी किलर राजीव कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है, जल्द मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा|डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ गौरव ने कुमार गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नशे के कारोबार में संलिप्त गांजा पैडलर के गिरफ्तारी की जानकारी दी।

डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि अगरतला से गांजा की तस्करी कर भागलपुर और आसपास के जिले में गांजा सप्लाई करने वाले पेडलर महेश्वर मंडल के पुत्र चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चंदन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ गांजा तस्करी के साथ चोरी का मामला भी मुंगेर में दर्ज है।