
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर टीएनबी कॉलेज मुख्य द्वार के सामने छात्रों ने मगंलवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों ने बताया कि पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 फरवरी तक दी गई थी।

लेकिन जब वे लोग फार्म जमा करने आए तो पता चला कि कॉलेज कर्मी हड़ताल पर हैं। वहीं आक्रोशित छात्रों से प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने वार्ता की। इस दौरान प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी जाएगी।

जबकि उग्र छात्रों को कॉलेज कैंपस से बाहर निकालने के लिए विश्वविद्यालय और तातारपुर थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इधर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र बिना विलंब शुल्क के 12 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं।