
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : सन्हौला थाना क्षेत्र के पंजवारा घोघा मुख्य मार्ग स्थित मुर्गियाचक गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर गई। मृतक बच्चे की पहचान मुर्गियाचक गांव निवासी मोहम्मद फैयाज के पुत्र के रूप में हुई। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था, तभी सन्हौला की ओर से आ रही मोटरसाइकिल से वह अचानक टकरा गया और उसके सर में चोट लग जाने से उसका काफी खून बहने लगा।
जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की बाइक पकड़ ली जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला। इधर घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना के एएसआई सुशील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और शव के साथ मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया।