
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हड़ियापट्टी स्थित लायन सेवा केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न जगहों से आए लोगों ने रक्तदान किया। कोविड 19 महामारी समेत अलग अलग कारणों से गंभीर रूप से बीमार और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त चढ़ाने को लेकर संस्था की ओर से शिविर आयोजित हुआ। इसको लेकर लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अभिषेक बाजोरिया ने कहा कि संस्था की ओर से जनसेवा का कार्य लगातार जारी है, और लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन बैंक के बाद अब रक्त संग्रहण के लिए कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और किसी का रक्त किसी दूसरे जरूरतमंद के लिए जीवन देनेवाला है। जबकि लायंस के कई पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खून या ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरे इसके लिए क्लब की ओर से कार्यक्रम चलाया जाता है।

वहीं शिविर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त अधिकोष की टीम ने बारी बारी से पंजीकृत कर इच्छुक रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया, और लोगों से बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट करने की बात कही। साथ ही रक्तदान से शरीर स्वस्थ होने और नए रक्त का संचार शरीर में होने की बात कही गई। मौके पर अनुपम सिंघानिया, राजेश टंडन, अविनाश साह, प्रीतम साह, विशाल बाजोरिया, सैयद आरफीन समेत काफी संख्या में लायंस सदस्य, रक्त अधिकोष की टीम और रक्तदाता मौजूद रहे।