स्मार्ट सिटी योजना में चल रहे कार्य को लेकर डिप्टी सीएम ने जाहिर की नाराजगी

रिपोर्ट – इशू राज /सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अपने दौरे पर भागलपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरूवार को ज़िले के अधिकारियों के स्मार्ट सिटी सहित कई विकास योजनाओं की समीक्षा की। वहीं डिप्टी सीएम कई कार्यक्रम में शामिल भी हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में उपमुख्यमंत्री ने विकासात्मक योजनाओं की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति, राजस्व संग्रहण की स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा डीएम सुब्रत कुमार सेन के साथ की। साथ ही समीक्षा के क्रम में उन्होंने उपयुक्त दिशा निर्देश भी दिए। बैठक पश्चात उप मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि शहर में वाहन पार्किंग की समस्या के निवारण हेतु स्मार्ट सिटी के तहत चार स्थल , पार्किंग साइट्स हेतु चिन्हित किए गए है, जिस पर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने भोलानाथ पूल पर संचालित योजना हेतु रेलवे विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने की बात कही। इस दौरान सांसद,विधायक, महापौर, उप महा महापौर, जनप्रतिनिधि और सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं स्मार्ट सिटी योजना में चल रहे कार्य को डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद तारकिशोर प्रसाद सीधा नगर निगम पहुंच कर सभी वार्ड पार्षदों से बात की। जहां पार्षदों ने डिप्टी सीएम को शहर की छोटी बड़ी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं उपमुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। इधर उप मुख्यमंत्री ने सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर सभी कार्यों का निरीक्षण किया और सौंद्रकरण को लेकर सभी अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, मेयर सीमा साहा, नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव समेत स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।