रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है। कोरोना से राहत मिलने के बाद माना जा रहा है कि इस बार छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से सूबे के विभिन्न घाटों पर सफाई की बेहतर व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है।

वहीं भागलपुर स्मार्ट सिटी के विभिन्न घाटों पर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व को लेकर अब तक साफ सफाई नहीं की गई है। हालांकि लोगों ने आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

शनिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बरारी घाट, मानिक सरकार घाट, सीढ़ी घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया। घाटों का जायजा लेने के बाद विधायक अजीत शर्मा ने साफ सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह लोक आस्था का महा पर्व है और इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

इस दौरान अजीत शर्मा ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन देकर 48 घंटे के भीतर सभी घाटों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने की बात कही। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि घाट की स्थिति बदहाल है।

घाट में चारों तरफ गंदगी और कीचड़ फैली हुई है। घाट तक पहुंचने के लिए कोई उत्तम मार्ग की व्यवस्था तक नहीं है। लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर भागलपुर नगर निगम में लूट मची है। जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं निरीक्षण के दौरान विधायक ने पूजा समिती के सदस्यों से उनकी समस्या पूछी और निदान का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि जल्द ही घाटों पर कूड़े-कचरे के अंबार को हटवाया जाएगा।