स्मार्ट सिटी फंड से खरीदी गयी मशीन खा रही जंग, मेयर ने कहा अब सड़क पर दिखेगा ग्लेबनाइज डस्टबीन….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम में स्मार्ट सिटी फंड से खरीदी गयी कई मशीन जंग खा रही है। गौरतलब हो कि चार बड़ी और दो छोटी मशीन की खरीद वर्ष 2016 में हुई थी। लेकिन इसके इस्तेमाल नहीं होने के कारण पार्ट्स भी खराब हो रहे हैं। इधर डस्टबीन खरीदने को लेकर मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में सोमवार को उनके वेशम में बैठक अयोजित की गई। बैठक में जेम पोर्टल के माध्यम से 35 सौ और 11 सौ लीटर ग्लेबनाइज डस्टबीन के अलावा लोहा नाव डस्टबीन के क्रय पर सहमती बनी। मेयर सीमा साहा ने बताया कि स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भागलपुर का ग्राफ बेहतर हो इसके लिए कंपैक्टर द्वारा कूड़ा उठाव में प्रयुक्त होने वाले डस्टबिन की आपूर्ति के लिए निविदा निकाली गई थी। जिसमें जेम पोर्टल पर अलग-अलग निविदाताओं ने अपना दर लोड किया है। उन्होंने बताया कि 35 सौ लीटर डस्टबिन के लिए चार और 11 सौ लीटर के लिए नौ निविदाताओ ने दर प्रस्तुत किया है। साथ ही कहा कि सभी निविदाता के कागजात की जांच के बाद जल्द ही डस्टबीन खरीद का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में उप महापौर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, मो. रेहान, सौरभ सुमन समेत कई पार्षद मौजूद थे।