स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर डीएम ने ललित भवन परिसर का किया निरीक्षण, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और शहर में मल्टीस्टोरेज पार्किंग बनाने का दिया निर्देश.

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : काफी दिनों से अलग अलग कारणों और विकास से जुड़े कार्यों के प्रति लापरवाह व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहा भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए इन दिनों भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले के मध्य में स्थित चर्चित धरोहर ललित भवन समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने जर्जर अवस्था में पड़े ललित भवन का जीर्णोधार कर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला ऑडिटोरियम बनाने के साथ कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को । डीएम ने कहा कि ललित भवन काफी पुरानी धरोहर रही है और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसका विकास कर सुविधायुक्त बनाया जाएगा। साथ ही डीएम ने शहर की ज्वलंत समस्या पार्किंग को लेकर कहा कि शहर में कई जगहों को चिन्हित कर पार्किंग और मल्टीस्टोरेज पार्किंग बनाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। सैंडिस कंपाउंड की पार्किंग के अलावा परिसर के समीप एक अन्य पार्किंग जोन के साथ लाजपत पार्क और बीएसआरटीसी के पास पार्किंग जोन बनाया जाएगा। साथ ही डीएम ने कहा कि सरकारी जमीन का चयन कर डीटीओ खाली जगहों पर पार्किंग का बोर्ड लगवाएंगे जिससे लोग वहां भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की मीटिंग में कई कार्यों को लेकर अप्रूवल दिया गया है और सैंडीस कंपाउंड के अलावा पार्किंग जोन, पार्कों का सौंदर्यीकरण, और जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े धरोहरों को आधुनिक सुविधा से युक्त बनाना प्राथमिकता में है। मौके पर एडीएम राजेश झा राजा, नगर आयुक्त प्रफुल चंद्र यादव, सदर एसडीओ आशीष नारायण, डीटीओ फिरोज अख्तर समेत जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे ।